Jan 6, 2010

रुकी रुकी थी ज़िन्दगी-मस्त १९९९

रामू के नाम से अधिकतर फिल्म प्रेमी परिचित हैं। इनका पूरा
नाम है रामगोपाल वर्मा। लीक से हटकर फ़िल्में बनाने के लिए ये
चर्चित हैं। इनकी कई फ़िल्में बॉक्स ऑफिस से हटकर भी चलती
रही हैं। फिल्म भले ही जल्दी सिनेमा हॉल से जल्दी उतर जाए, जनता
कुतुहलवश इनकी फिल्मों की सी डी, डी वी डी लाके एक बार ज़रूर
देखती है। १९९९ में आई फिल्म मस्त ने व्यवसाय में तो झंडे नहीं गाड़े
अलबत्ता इसका संगीत चर्चित हुआ, विशेषकर ये गीत जो यहाँ
प्रस्तुत है। इसे फिल्माया गया है अफताब शिवदासानी और उर्मिला
मातोंडकर पर। संगीत संदीप चौटा का है और आवाजें हैं सोनू निगम,
सुनिधि चौहान की। ये सोनू और सुनिधि का पहला प्रसिद्ध युगल गीत है।
गीत के बोल लिखे हैं नितिन रैकवार ने। सन १९९९ में कोयले का इंजन
देखना अनूठा अनुभव है। उसकी चाल की आवाज़ का बखूबी इस्तेमाल
हुआ है इस गीत में।
.............



गाने के बोल:

सुनिधि:
रुकी रुकी थी ज़िन्दगी
झट से चल पड़ी
हुई खुशी से दोस्ती
मज़ा ले ले ले हर घड़ी

ई या ई ए ए ए हे हे हे
ई या ई ए ए ए हे
ई या ई ए ए ए हे हे हे
ई या ई ए ए ए हे ए

सोनू:
रुकी रुकी थी ज़िन्दगी
झट से चल पड़ी
हुई खुशी से दोस्ती
मज़ा ले ले ले हर घड़ी...

सुनिधि:
कल तक ना कोई कहानी थी
ना कोई राजा था, ना रानी थी

सोनू:
कल तक ना कोई कहानी थी
ना कोई राजा था, ना रानी थी

सुनिधि:
ये आज क्या हो गया
एक पल में सभ कुछ मिल गया
सामने मंजिल खड़ी

सोनू:
रुकी रुकी थी ज़िन्दगी
झट से चल पड़ी
हुई खुशी से दोस्ती
मज़ा ले ले हर घड़ी
ई या ई ए ए ए हे हे हे
ई या ई ए ए ए हे
ई या ई ए ए ए हे हे हे
ई या ई ए ए ए हे
जादू यहाँ ऐसा हो जाए
ये पल यहीं आज रुक जाए

सुनिधि:
जादू यहाँ ऐसा हो जाए
ये पल यहीं आज रुक जाए
सोनू:
तू जो कहे मैं सुनूं
मैं जो कहूं तू सुनी
लड़ जाए बातों की लड़ी

सुनिधि:
ई या ई ए ए ए हे हे हे
ई या ई ए ए ए हे
ई या ई ए ए ए हे हे हे
ई या ई ए ए ए हे

सोनू:
रुकी रुकी थी ज़िन्दगी

सुनिधि:
हो, झट से चल पड़ी
हुई खुशी से दोस्ती

सोनू:
मज़ा ले ले हर घड़ी

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP