Feb 3, 2010

एक आंख मारूं तो -तोहफा १९८४

'भंकस'। इस शब्द ने मुझे आकर्षित किया जिसकी कोई विशेष
वजह नहीं थी। ऐसा लगता था कि डकार मारते समय इसको बोला
जा सकता है जिससे कि डकार थोड़ी कर्णप्रिय लगे। जी हाँ डकार वही
जो कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद आती है और जिसके आने के बाद फिल्म
की हिरोइन दिखाई देने लगती है। आपने रानी मुखर्जी वाला एक
सॉफ्ट ड्रिंक का विज्ञापन ज़रूर देखा होगा जो सन १९९५-९६ के
आसपास टी वी पर आया करता था।

छोडिये गीत की ओर वापस चला जाए। एक catchy यानि आकर्षित
करने वाली धुन पर ये गीत बना है। पहली बार किसी हिंदी फिल्म गीत
में बीना शर्माए नायक नायिका एक दूसरे को आंख मार रहे हैं। हमारा
सिनेमा प्रगति की ओर अग्रसर है ये इस बात का द्योतक है। जीतेंद्र
और श्रीदेवी दक्षिण के बी ए , एम् ए , बी एस सी निर्माता निर्देशक की
फिल्म में एरोबिक्स कर रहे हैं। गाने के बोल में उच्च कोटि के शब्द भी
हैं जिनपर संगीत प्रेमियों का ध्यान नहीं जाता है। उसके अलावा, गाने में
खेत, फसल, कोयल इत्यादि का विवरण इस गीत को पर्यावरण प्रेमी का
दर्जा देते हैं।



गीत के बोल:

एक आंख मारूं तो
अरे, एक आंख मारूं तो पर्दा हट जाए
दूजी आंख मारूं कलेजा कट जाए
एक आंख मारूं तो पर्दा हट जाए
दूजी आंख मारूं कलेजा कट जाए
दोनों ऑंखें मारूं तो छोरी पट जाए
छोरी पट जाए
दोनों ऑंखें मारूं तो छोरी पट जाए
दोनों ऑंखें मारूं तो छोरी पट जाए

भंकस

एक आंख मारूं तो रस्ता रुक जाए
दूजी आंख मारूं तो ज़माना रुक जाए
एक आंख मारूं तो रस्ता रुक जाए
दूजी आंख मारूं तो ज़माना रुक जाए
दोनों ऑंखें मारूं तो छोरा पट जाए
ओ, दोनों ऑंखें मारूं तो छोरा पट जाए

ए, भंकस

कुछ मिट्ठी कुछ खट्टी बातें हैं अटपट्टी
तेरी अंगूरों के जैसी
नट खट्टी नट खट्टी, चटपट्टी चटपट्टी
जवानी मिर्ची के जैसी
कुछ मिट्ठी कुछ खट्टी बातें हैं अटपट्टी
तेरी अंगूरों के जैसी
हाय, नट खट्टी नट खट्टी, चटपट्टी चटपट्टी
जवानी मिर्ची के जैसी

होंठों पे मिर्ची जो रख लेगा तू
तरसे जो एक बार चख लेगा तू
यौवन पे चलता नहीं काबू
शोलों से खेलेंगे मैं और तू

एक आंख मारूं तो रस्ता रुक जाए
दूजी आंख मारूं तो ज़माना रुक जाए
दोनों ऑंखें मारूं तो छोरा पट जाए
दोनों ऑंखें मारूं तो छोरा पट जाए

बीज और पानी मिले तो जवानी
आ जाये खेतों पे ऐसे
हम तुम मिलेंगे तो मिलते रहेंगे
लहरायेंगे फसलों के जैसे

गन्ने के खेतों में मैं और तू
सुनेंगे कोयल की कू कू कू
तू हो मेरे मैं तेरे रूबरू
छुप छुप के करें दोनों गुफ्तगूँ

एक आंख मारूं तो पर्दा हट जाए
दूजी आंख मारूं कलेजा कट जाए
दोनों ऑंखें मारूं तो छोरी पट जाए
छोरी पट जाए
दोनों ऑंखें मारूं तो छोरी पट जाए
छोरी पट जाए
छोरा पट जाए
छोरी पट जाए

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP