Apr 30, 2010

बैरी पिया बड़ा बेदर्दी-देवदास २००२

आइये आपको नयी शताब्दी की ओर ले चलें एक बार फिर से।
९० के दशक के अंत में कई नए गायक हमें सुनने को मिले।
कविता कृष्णमूर्ति के बाद जो उनके जैसी आवाज़ सुनने को मिली
वो है श्रेया घोषाल की। एक संगीत प्रतियोगिता से चर्चा में आई श्रेया
ने बहुत मेहनत की और आज आपना एक अलग मुकाम बना लिया है
पार्श्व गायन के क्षेत्र में। उनका एक बड़ा प्रशंसक वर्ग है। श्रेया को
नोट-परफेक्ट सिंगर कहा जाता है। ऐसे गायक संगीतकार के लिए
वरदान के समान होते हैं।

फिल्म जिस्म के गीत "जादू है नशा है" से चर्चा में आई श्रेया का ये
दूसरा बड़ा हिट गीत है जो फिल्म देवदास में उन्होंने गाया है। गीत
लिखा है समीर ने और धुन बनाई है इस्माइल दरबार ने । इस्माइल
दरबार की दूसरी बड़ी चर्चित फिल्म है ये । पिछली फिल्म भी उन्होंने
संजय लीला भंसाली के साथ की थी। उसके गीत बहुत बजे थे ।
नायिका वही थी बस इस बार नायक बदल गया है फिल्म का।



गीत के बोल:

इश
बैरी पिया बड़ा बेदर्दी, इश
हो, बैरी पिया बड़ा बेदर्दी
दिल का दर्द ना जाने सौदाई
हरजाई जुल्मी राम दुहाई
कैसे कहूं कैसे कहूं हाय राम
दिल का दर्द ना जाने
ना जाने, ना जाने, ना जाने जाने जाने हाय

बैरी पिया बड़ा रे बेदर्दी
हो हो, बैरी पिया बड़ा बे, इश
तू दूर जो था तो पास ही था
अब पास है तो दूर है क्यूं
ना जाने जाने जाने जाने जाने

तू दूर जो था तो पास ही था
अब पास है तो दूर है क्यूं
आ आ आ आ ,
पास तो आ पहना भी दे यह कंगना
ना सता, अब मान भी ले यह कहना

कैसे कहूं कासे कहूं हाय राम
राम राम राम राम
पगला इतना ना जाने
ना जाने, ना जाने, ना जाने जाने जाने हाय

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP