आओ मिल जाएँ हम -प्रेम गीत १९८१
मधुर संगीत किसी की बपौती नहीं है। वो कहीं से भी
प्रकट हो सकता है। बानगी देखिये फिल्म प्रेम गीत का
गीत-आओ मिल जाएँ हम सुगंध और सुमन की तरह।
प्रेम गीत के गीतों के बहुत से दीवाने मैंने देखे हैं। इस गीत
का मैं भी पुराना मुरीद हूँ। अनुराधा पौडवाल और सुरेश वाडकर
की आवाज़ में ये गीत फिल्माया गया है राज बब्बर और
अनीता राज पर। संगीत है जगजीत सिंह का जो प्रसिद्ध
ग़ज़ल गायक हैं। सितार और बांसुरी के टुकड़ों से सजा गीत
आपको किसी प्रमुख या नामचीन गायक की कमी कहीं से
महसूस नहीं होने देगा। मैंने कई ऐसे संगीत प्रेमी देखे हैं
इस नेट की दुनिया पर जो अनुराधा पौडवाल के नाम से चिढ
जाते हैं। ये कहना इसलिए ज़रूरी था क्यूंकि उन संगीतप्रेमियों
की लिस्ट में नामचीन गायकों के अलावा कोई और नहीं मिलेगा
आपको । अब आप ही बताइए की बढ़िया गीत और बढ़िया गायक
दो अलग अलग श्रेणियां हुईं ना। अब वे राग तो अच्छे संगीत का
अलापते हैं और खुद ही विरोधाभासी बयान दिया करते हैं। बढ़िया
अच्छा, औसत और बुरा -ये चार श्रेणियों के गायक आपको मिलेंगे
संगीत के क्षत्र में। एक अच्छा गायक एक औसत गीत गा सकता है
और एक औसत गायक को बढ़िया गीत गाने को मिल सकता है। इस
फलसफे पर गौर कीजिये जरा।
ये गीत इन्दीवर ने लिखा है और उनका कवि ह्रदय क्या क्या करिश्मे
करता था इसका एक शानदार नमूना है ये गीत।
गीत के बोल:
आओ मिल जाएँ हम सुगंध और सुमन की तरह
आओ मिल जाएँ हम सुगंध और सुमन की तरह
एक हो जाएँ, आ आ आ आ, आ आ आ आ
एक हो जाएँ चलो जान और बदन की तरह
आओ मिल जाएँ हम सुगंध और सुमन की तरह
आओ मिल जाएँ हम सुगंध और सुमन की तरह
एक हो जाएँ चलो जान और बदन की तरह
आओ मिल जाएँ हम सुगंध और सुमन की तरह
दिल के मंदिर में सजा रखी है मूरत तेरी
मेरे जीने की तो सूरत है ये सूरत तेरी
दिल के मंदिर में सजा रखी है मूरत तेरी
मेरे जीने की तो सूरत है ये सूरत तेरी
रात दिन साथ रहो
रात दिन साथ रहो सीने में धड़कन की तरह
आओ मिल जाएँ हम सुगंध और सुमन की तरह
आओ मिल जाएँ हम सुगंध और सुमन की तरह
एक हो जाएँ चलो जान और बदन की तरह
आओ मिल जाएँ हम सुगंध और सुमन की तरह
एक जीवन की ख़ुशी तुमने दी इक इक पल में
भर दिया सारे जग का प्यार मेरे आँचल में
एक जीवन की ख़ुशी तुमने दी इक इक पल में
भर दिया सारे जग का प्यार मेरे आँचल में
प्यार का एक भी पल
प्यार का एक भी पल प्यारा है जीवन की तरह
आओ मिल जाएँ हम सुगंध और सुमन की तरह
आओ मिल जाएँ हम सुगंध और सुमन की तरह
एक हो जाएँ चलो जान और बदन की तरह
आओ मिल जाएँ हम सुगंध और सुमन की तरह
0 comments:
Post a Comment