Jan 1, 2013

नया साल आये तमाशे दिखाये - नज़राना प्यार का १९८०

नया साल आया, नयी संभावनाएं ले कर के आया. ऐसा
ही कुछ लगभग हर व्यक्ति सोचता है. नए साल की नयी
योजनाएं, पुराने को पीछे छोड़ने की जद्दोजहद. रेसोल्यूशन
आते हैं इस समय जो अधिकतर कुछ दिन बाद गोल हो
जाते हैं जैसे जैसे १ जनवरी का खुमार उतरता है. बदलाव
प्रकृति का नियम है, इसलिए बदलाव का स्वागत करना
एक स्वाभाविक प्रक्रिया है.

आइये इस अवसर पर सन ८० की फिल्म नजराना प्यार का
से एक गीत सुना जाए. गीत के बोल निदा फाज़ली ने लिखे
हैं और संगीत है हेमंत भोंसले का. इस गीत को आशा भोंसले,
अमित कुमार और अनवर ने गाया है. हेमंत भोंसले आशा के
सुपुत्र हैं. फिल्म के निर्देशक एस. एम्. सागर हैं.



गीत के बोल:

नया साल आये, तमाशे दिखाये
किसी को हँसाए, किसी को रुलाये
नया साल आये, तमाशे दिखाये
किसी को हँसाए, किसी को रुलाये


जहाँ है उजाला वहीँ है अंधेरा
मुकद्दर पे काबू, ना मेरा ना तेरा
ये जीवन पहेली, समझ में ना आये

नया साल आये, तमाशे दिखाये
किसी को हँसाए, किसी को रुलाये

मोहब्बत मुकद्दर, बदलती रही है
ये कश्ती तो तूफां में चलती रही है
मोहब्बत अंधेरों में रस्ता बनाये

नया साल आये, तमाशे दिखाये
किसी को हँसाए, किसी को रुलाये

मेरी जां मोहब्बत से दौलत बड़ी है
ये दुनिया में जादू की ऐसी छड़ी है
मोहब्बत खरीदे मुकद्दर बनाये
नया साल आये, तमाशे दिखाये
किसी को हँसाए, किसी को रुलाये
.............................................................
Naya saal aaye-Nazrana pyar ka 1980

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP