Oct 1, 2014

तेरी बिंदिया रे-अभिमान १९७३

फिल्म अभिमान नारी प्रतिभा और पुरुष प्रतिभा के बीच
अहम के टकराव की कहानी है. नारी ज्यादा प्रतिभाशाली
है. फिल्म के कथानक अनुसार नायक नायिका की मधुर
आवाज़ पर मोहित हो उसे ब्याह घर ले आता है. उसके
बाद शादी के रिसेप्शन जैसा कुछ हो रहा है फिल्म में .
इस अवसर पर गाना गाया जा रहा है. सवाल जवाब वाला
ये गीत अनूठा है और अपने समय का हिट गीत भी .
अभिमान के सारे गाने हिट श्रेणी में आते हैं. इस युगल
गीत को लता और रफ़ी ने गाया है. बोल मजरूह के
हैं जो कि उच्च कोटि के हैं और संगीत सचिन देव बर्मन
का.

अभिनेत्री का अभिनय अभिनेता से बेहतर है जो कि इस
गीत से साफ़ झलक रहा है. अभिनेत्री में चेहरे पर भाव लाने
की क्षमता अपने कैरियर के शुरूआती दिनों से ही आला दर्जे
की रही है.




गीत के बोल:

तेरी बिंदिया रे,
रे आय हाय तेरी बिंदिया रे
तेरी बिंदिया रे,
रे आय हाय तेरी बिंदिया रे

सजन बिंदिया ले लेगी
तेरी निंदिया
रे आय हाय तेरी बिंदिया रे
        
तेरे माथे लगे हैं यूँ, जैसे चंदा तारा
जिया में चमके कभी कभी तो, जैसे कोई अन्गारा
तेरे माथे लगे हैं यूँ
सजन निंदिया
सजन निंदिया ले लेगी ले लेगी ले लेगी
मेरी बिंदिया 
रे आय हाय तेरा झुमका रे
रे आय हाय तेरा झुमका रे
चैन लेने ना देगा सजन तुमका
रे आय हाय मेरा झुमका रे 
        
मेरा गहना बलम तू,
तोसे सज के डोलूं
भटकते हैं तेरे ही नैना
मैं तो कुछ न बोलूं
मेरा गहना बलम तू
तो फिर ये क्या बोले है बोले है बोले है
तेरा कंगना
रे आय हाय मेरा कंगना रे
बोले रे अब तो छूटे न तेरा अंगना रे
रे आय हाय तेरा कंगना रे
          
तू आई है सजनिया
जब से मेरी बन के
ठुमक ठुमक चले है जब तू,
मेरी नस नस खनके
तू आई है सजनिया
सजन अब तो
सजन अब तो छूटे न छूटे न छूटे न
तेरा अंगना
रे आय हाय तेरा कंगना रे
तेरा कंगना रे
सजन अब तो छूटे न तेरा अंगना
रे आय हाय तेरा अंगना रे
..................................................
Teri bindiya re-Abhimaan 1973

1 comments:

Chilmi Saane,  February 28, 2018 at 10:59 PM  

Good song

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP