वादा कर ले साजना-हाथ की सफाई १९७४
से पेट की बीमारियाँ पनपती हैं. आइये सुनें सन ७४ की
फिल्म हाथ की सफाई से एक गीत. गीत भी बहुत साफ़
है फिल्म के नाम की तरह और ये एक सदाबहार युगल
गीत है. नायक-नायिका की जोड़ी अनूठी है –विनोद खन्ना
और सिमी ग्रेवाल. ये जोड़ी शायद ही किसी और फिल्म में
आई हो. सिमी ग्रेवाल को कम से कम इस गीत के लिए
तो याद किया ही जायेगा. उन्हें हाई प्रोफाइल जनता ज्यादा
पहचानती है बजाये आम जनता के.
गीत गुलशन बावरा का है और संगीत कल्याणजी आनंदजी
का. लता और रफ़ी इसे गा रहे हैं.
गीत के बोल:
वादा कर ले साजना
तेरे बिन मैं ना रहू,
मेरे बिन तू ना रहे
हो के जुदा,
ये वादा रहा
ना होंगे जुदा,
ये वादा रहा
मैं धड़कन तू दिल है पिया,
मैं बाती तू मेरा दीया
हम प्यार की ज्योत जलाएँ
मैं राही मेरी मंज़िल है तू,
मैं हूँ लहर और साहिल है तू
जीवन भर साथ निभायें
वादा कर ले जान-ए-जां
तेरे बिन मैं ना रहूँ,
मेरे बिन तू ना रहे
हो के जुदा,
ये वादा रहा,
ना होंगे जुदा,
ये वादा रहा
जबसे मुझे तेरा प्यार मिला,
अपनी तो है बस यही दुआ
हर जनम यूँ मिल के रहेंगे
सुंदर सा हो अपना जहां,
प्यार अपना रहे सदा जवां
हम सुख दुःख मिल के सहेंगे
वादा कर ले जान-ए-जां
तेरे बिन मैं ना रहूँ,
मेरे बिन तू ना रहे
हो के जुदा,
ये वादा रहा,
ना होंगे जुदा,
ये वादा रहा
……………………………………………………………………
Wada kar le sajna-Hath ki safai 1974
0 comments:
Post a Comment