आती रहेंगी बहारें-कसमे वादे १९७८
फिल्म कसमे वादे से. इसे किशोर कुमार, अमित कुमार और
आशा भोंसले ने गाया है.
बड़ी स्टारकास्ट वाली कसमे वादे में अमिताभ बच्चन का डबल
रोल है और साथ में रणधीर कपूर, राखी और नीतू सिंह प्रमुख
कलाकार हैं. फिल्म के गीत बेहद लोकप्रिय हैं.
गुलशन बावरा ने गीत लिखा है और इसका संगीत तैयार किया
है आर डी बर्मन ने.
गीत के बोल:
हे आती रहेंगी बहारें
जाती रहेंगी बहारें
दिल की नजर से
दुनिया को देखो
दुनिया सदा ही हसीं है
हो आती रहेंगी बहारें
जाती रहेंगी बहारें
दिल की नजर से
दुनिया को देखो
दुनिया सदा ही हसीं है हो हो
आती रहेंगी बहारें
जाती रहेंगी बहारें
दिल की नजर से
दुनिया को देखो
दुनिया सदा ही हसीं है हो हो
आती रहेंगी बहारें
जाती रहेंगी बहारें
मैंने तो बस यही मांगी हैं दुआएं
फूलों की तरह हम सदा मुस्कुरायें
मैंने तो बस यही मांगी हैं दुआएं
फूलों की तरह हम सदा मुस्कुरायें
गाते रहे हम खुशियों के गीत
यूँ ही जाये बीत ज़िन्दगी हो हो
आती रहेंगी बहारें
हो जाती रहेंगी बहारें
दिल की नजर से
दुनिया को देखो
दुनिया सदा ही हसीं है हो हो
आती रहेंगी बहारें
हे जाती रहेंगी बहारें
तुमसे हैं जब जीवन में सहारे
जहाँ जाये नजरें वही हैं नजारे
तुमसे हैं जब जीवन में सहारे
जहाँ जाये नजरें वही हैं नजारे
ले के आयेगी हर नई बहार
रंग भरा प्यार और ख़ुशी हो हो
आती रहेंगी बहारें
हे जाती रहेंगी बहारें
हाँ दिल की नजर से
दुनिया को देखो
दुनिया सदा ही हसीं है हो हो
आती रहेंगी बहारें
हे जाती रहेंगी बहारें
हे हम जो मिले हैं तो दिल को यकीं हैं
धरती पे स्वर्ग जो है सो यहीं है
हे हम जो मिले हैं तो दिल को यकीं हैं
धरती पे स्वर्ग जो है सो यहीं है
भूले से भी ग़म आये ना वहाँ
प्यार हैं जहाँ बंदगी हो हो
आती रहेंगी बहारें
जाती रहेंगी बहारें
दिल की नजर से
दुनिया को देखो
दुनिया सदा ही हसीं है हो हो
आती रहेंगी बहारें
जाती रहेंगी बहारें
ला ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला ला
.....................................................................
Aati rahengi baharen-Kasme Vaade 1978
Artists: Amitabh Bachchan, Randhir Kapoor, Rakhi
0 comments:
Post a Comment