Feb 3, 2017

नीला पीला हरा गुलाबी-आप बीती १९७६

आइये एक रंगों वाला गीत सुनते हैं जिसमें गांव की जनता एक महँगी
गाडी में चली आ रही है होली खेलने. देश प्रगति के पथ की और अग्रसर
है ये दिखलाना फिल्म में ज़रूरी है. फिल्म से ही पता चलता है देश
कितना प्रगतिशील है. बाकी का काम का तो आजकल चैनल वाले कर
देते हैं. देश के ५ प्रतिशत हिस्से को कवर कर के वो ऐसा सब्ज़ बाग
दिखाते हैं कि जनता दांतों तले उँगलियाँ क्या हथेली तक दबा ले.

दूसरे ब्लोगरों की भांति अगर हम सारे होली गीत होली पर ही पोस्ट करें
ये सोच कर कि होली पर क्या पोस्ट करेंगे तो जनाब होली गीत खूब हैं
फिली खजाने में और आगे भी बनते रहेंगे.

आपबीती फिल्म से ये गीत लता मंगेशकर, मन्ना डे और महेंद्र कपूर ने
गाया है. हेमा मालिनी, प्रेमनाथ और अशोक कुमार गीत में प्रमुख कलाकार
दिखलाई देते हैं.





गीत के बोल:

नीला  पीला  हरा  गुलाबी  कच्चा-पक्का रंग
रंग डाला मेरा अंग-अंग
राम दुहाई छोड़ कलाई
ओए मामा
ओ मेरे मामा क्या बाजू मेरा तोड़ेगा

आगे-पीछे  ऊपर-नीचे
कोई कितना दौड़ेगा
बहादुर नहीं छोड़ेगा  बहादुर नहीं छोड़ेगा
बहादुर नहीं छोड़ेगा  बहादुर नहीं छोड़ेगा

हो ओ ओ नीला  पीला  हरा  गुलाबी  कच्चा-पक्का रंग
रंग डाला मेरा अंग-अंग

अरे छेड़छाड़ मत करना  करके होली का बहाना
छेड़छाड़ मत करना  करके होली का बहाना
आज का दिन है प्यार का दिन
कोई मार न मुझसे खाना
कुर्ता ढील  तंग पजामा  गुस्सा रहने दे रे मामा
हाथ मिला ले प्रेम की रेखा
तुमने दुनिया में क्या देखा क्या देखा
अरे तुमने देखे प्रेम के नाटक
तुमने देखे प्रेम के नाटक
हमने देखी जंग
रंग डाला  मेरा अंग-अंग

नीला  पीला  हरा  गुलाबी  कच्चा-पक्का रंग
रंग डाला रे मेरा अंग-अंग

रंग वाले से रंग करवाओ
अरे रंग वाले से रंग करवाओ

तो वो माँगे पैसे
मुफ़्त में हमने रंग डाले हैं
मुखड़े कैसे कैसे
दर्पन देखो तो दीवानी  अरे सूरत न जाये पहचानी
तू कोई बदमाश है पक्का
मारा मुझको ज़ोर से धक्का
मैं गिर पड़ी ज़मीं पे जैसे ओ
मैं गिर पड़ी ज़मीं पे जैसे
कट के गिरे पतंग
रंग डाला  मेरा अंग-अंग

राम दुहाई  छोड़ कलाई
बेदर्दी क्या बाजू मेरा तोड़ेगा

आगे-पीछे  ऊपर-नीचे
कोई कितना दौड़ेगा
बहादुर नहीं छोड़ेगा  बहादुर नहीं छोड़ेगा
बहादुर नहीं छोड़ेगा  बहादुर नहीं छोड़ेगा
.....................................................................
Neela peela hara gulabi-Aap beeti 1976

Artists: Ashok Kumar, Nirupa Rai, Hema Malini, Premnath

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP