Apr 14, 2017

जबसे तुमको देखा देखा ही करते हैं-कालिया १९८१

जबसे तुमको देखा देखा ही करते हैं-कालिया १९८१

एक युगल गीत फिल्म कालिया से किशोर और आशा का गाया
हुआ. इसमें बीच में एक बच्चा बतलाता है कि नायक नायिका की
गाने और नाचने वाली कसरत को क्या कहा जाता है.

गीत के बोल मजरूह सुल्तानपुरी के हैं और संगीत पंचम का.
अमिताभ बच्चन और परवीन बाबी पर इसे फिल्माया गया है. ये
जबरिया विवरण हम इसलिए देते हैं ताकि हर कोई पहचान जाए
कलाकारों के बारे में. ये विवरण उन ज्ञानी लोगों के लिए नहीं है
जो कलाकारों के छींकने और खासने का भी हिसाब रखते हैं.





गीत के बोल:

जबसे तुमको देखा देखा ही करते हैं
जबसे तुमको देखा देखा ही करते हैं
तुम ही कुछ बतलाओ इसको क्या कहते हैं.
एल ओ वी ई आं एल ओ वी ई
जबसे तुमको देखा जीते हैं मरते हैं
जबसे तुमको देखा जीते हैं मरते हैं
तुम ही कुछ बतलाओ इसको क्या कहते हैं.
एल ओ वी ई आं एल ओ वी ई

दुनिया लगने लगी कोई सपनों की वादी
मौसम पहले ना था कभी इतना गुलाबी
दुनिया लगने लगी कोई सपनों की वादी
सपनों की वादी
मौसम पहले ना था कभी इतना गुलाबी
इतना गुलाबी
आज मुझपे न जाने कैसी है ये बेखुदी
एल ओ वी ई एल ओ वी ई

जबसे तुमको देखा देखा ही करते हैं
तुम ही कुछ बतलाओ इसको क्या कहते हैं.
एल ओ वी ई एल ओ वी ई
एल ओ वी ई

जानम जाते हो उधर कहाँ छोडो ये नज़ारे
आओ अपना नज़ारा देखो दिल में हमारे
जानम जाते हो उधर कहाँ छोडो ये नज़ारे
आओ अपना नज़ारा देखो दिल में हमारे
दिल में हमारे
तुम हो यहाँ भी वहाँ भी ये कैसी जादूगरी
एल ओ वी ई एल ओ वी ई

जबसे तुमको देखा देखा ही करते हैं
तुम ही कुछ बतलाओ इसको क्या कहते हैं.
एल ओ वी ई एल ओ वी ई
एल ओ वी ई
.......................................................................
Jabse tumko dekha dekha hi-Kaalia 1981

Artists: Amitabh Bachchan, Parveen Babi

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP