Mar 2, 2018

बनवारी ओ बनवारी-चिंगारी १९८९

साहिर लुधियानवी का लिखा हुआ भजन सुनते हैं फिल्म चिंगारी
से. नंदलाला, गोपाला को समर्पित भजन गाया है उषा मंगेशकर
संग आशा भोंसले ने. संगीतकार हैं रवि.

फिल्म चिंगारी का संगीत काफी पहले तैयार किया हुआ सुनाई देता
है. फिल्म शायद रिलीज़ में लेट हो गयी थी. फिल्म के प्रमुख
कलाकार हैं संजय खान, लीना चंदावरकर, शत्रुघ्न सिन्हा, प्राण
और दुर्गा खोटे.




गीत के बोल:

बनवारी ओ बनवारी
मेरी बारी रे काहे को भूले बनवारी
मेरी बारी रे काहे को भूले बनवारी
जब जब पीड पड़ी दुखियन पर
तुम्हीं ने विपदा टाली रे
मेरी बारी रे काहे को भूले बनवारी
मेरी बारी रे काहे को भूले बनवारी

घनका ज्योति जनम की पापन
परपुर्शन की प्यारी
परपुर्शन की प्यारी
धरम करम की लिप्टन आई पाप किये अति भारी
पाप किये अति भारी
इक तोते की राम रतन से तूने पार उतारी रे

मेरी बारी रे काहे को भूले बनवारी
मेरी बारी रे काहे को भूले बनवारी

ध्रुपद्सुता पांडव की नारी जुआ खेल कर हारी
जुआ खेल कर हारी
भरी सभा में दुष्ट दु:शासन खेंचन लागा साड़ी
खेंचन लागा साड़ी
लुटती लाज बचायी जब वो दुखिया तुम्हें पुकारी
मेरी बारी रे काहे को भूले बनवारी
मेरी बारी रे काहे को भूले बनवारी

मीरा तेरे प्यार के कारण लोक लाज सब हारी
लोक लाज सब हारी
निर्लज्ज कहे राणा ने उसको भेजी नाग पिटारी
भेजी नाग पिटारी
नाग फूल विष अमृत बन गया तेरी लीला न्यारी
मेरी बारी रे काहे को भूले बनवारी
मेरी बारी रे काहे को भूले बनवारी
जब जब पीड पड़ी दुखियन पर
तुम्हीं ने विपदा टाली रे
मेरी बारी रे काहे को भूले बनवारी
मेरी बारी रे काहे को भूले बनवारी
............................................................
Banwari o Banwari-Chingari 1989

Artists: Leena Chandavarkar, Durga Khote

1 comments:

dhananjay July 2, 2021 at 6:34 AM  

बहुत सुंदर और सरळ रचना 👌

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP