लूटे कोई मन का नगर-अभिमान १९७३
फ़िल्मी गीतों में डबिंग आर्टिस्ट नाम का किरदार होता है एक.
डबिंग आर्टिस्ट से पहले गाना गवा लिया जाता है और बाद में
प्रमुख गायक/गायिका की आवाज़ में वो गीत रेकोर्ड किया जाता
ये चलन पहले काफी था अब कम है. इस गीत के साथ किस्सा
यूँ है-मनहर ने इस गीत को डबिंग आर्टिस्ट के तौर पर गाया .
मुकेश ने जब इसे सुना तो निवेदन किया कि इसे फिल्म में
रहने दिया जाए. निवेदन मान लिया गया. फिल्मों के इतिहास
में कोई ऐसी फिल्म नहीं जिसमें लता-रफ़ी, लता-किशोर और
लता-मुकेश के युगल गीत एक साथ हों. अगर ऐसा होता तो
एक इतिहास बन जाता. ये उस ज़माने की फिल्म है जब "बिग"
जया और अमिताभ केवल "बी" हुआ करते थे. जया स्थापित
अभिनेत्री थीं और अमिताभ नवागंतुक अभिनेता. गीत आकर्षक
धुन वाला है और मेरे हिसाब से इसे ज्यादा गुनगुनाया है जनता ने
बनिस्बत फिल्म के दूसरे युगल गीतों के.
गीत के बोल:

0 comments:
Post a Comment