Showing posts with label Tere mere sapne. Show all posts
Showing posts with label Tere mere sapne. Show all posts

Nov 29, 2016

हे मैंने कसम ली-तेरे मेरे सपने १९७१

उतार चढ़ाव वाले गीत बहुत से हैं फ़िल्मी संगीत के खजाने में.
कुछ उतार चढ़ाव उबड खाबड़ पहाड़ों वाले हैं तो कुछ रेत के धोरों
वाले स्मूथ. सुन कर अंदाजा लग जाता है और कान ही बतला
देते हैं कि गीत गुदगुदी कर रहा है या मालिश. मालिश भी दो
किस्म की होती है-पहलवानी और आहिस्ता से की जाने वाली.

आपने फिल्म तेरे मेरे सपने से एक ऐसा गीत सुना था पहले –
मेरा अंतर एक मंदिर . आज इसी फिल्म से एक मधुर युगल
गीत सुनते हैं जो किशोर और लता का गाया हुआ है-मैंने कसम
ली. उम्मीदों और संभावनाओं से भरपूर कसम खाओ हिट गीत.
तरह तरह की उपमाओं से लबालब ये गीत फिल्म का शीर्षक
गीत है. देव आनंद और मुमताज़ की जोड़ी वाली दो फ़िल्में मुझे
याद हैं-एक तो तेरे मेरे सपने और दूसरी हरे रामा हरे कृष्ण. बाद
वाली कमार्शियली ज्यादा सक्सेसफुल फिल्म है.



गीत के बोल:

हे मैंने क़सम ली
ली
हे तूने क़सम ली
ली
नहीं होंगे जुदा हम
हे मैंने क़सम ली

साँस तेरी मदिर मदिर जैसे रजनीगंधा
प्यार तेरा मधुर मधुर चाँदनी की गंगा
साँस तेरी मदिर मदिर जैसे रजनीगंधा
प्यार तेरा मधुर मधुर चाँदनी की गंगा
नहीं होंगे जुदा
नहीं होंगे जुदा
नहीं होंगे जुदा हम
मैंने क़सम ली
ली
हे तूने क़सम ली
ली
नहीं होंगे जुदा हम
हे मैंने क़सम ली

पा के कभी खोया तुझे खो के कभी पाया
जनम जनम तेरे लिये बदली हमने काया   
पा के कभी खोया तुझे खो के कभी पाया
जनम जनम तेरे लिये बदली हमने काया
नहीं होंगे जुदा
नहीं होंगे जुदा
नहीं होंगे जुदा हम...
मैंने क़सम ली
ली
हे तूने क़सम ली
ली
नहीं होंगे जुदा हम
हे मैंने क़सम ली

एक तन है एक मन है एक प्राण अपने
एक रंग एक रूप तेरे मेरे सपने
एक तन है एक मन है एक प्रण अपने
एक रंग एक रूप तेरे मेरे सपने
नहीं होंगे जुदा
नहीं होंगे जुदा
नहीं होंगे जुदा हम
मैंने क़सम ली
ली
हे तूने क़सम ली
ली
नहीं होंगे जुदा हम
हे मैंने क़सम ली
......................................................................
Jeevan ki bagiya mehkegi-Tere mere sapne 1971

Artists-Dev Anand, Mumtaz

Read more...

Dec 12, 2009

मेरा अन्तर, एक मंदिर-तेरे मेरे सपने १९७१

जीवन में कमियां कभी कभी मन को उद्वेलित कर देती हैं। कुछ
ऐसी भावनाओं को व्यक्त करता ये गीत नारी सुलभ भावनाओं से
परिपूर्ण है। इसमे देव आनंद खामोश गवाह की भूमिका में नज़र
आते हैं जो अपनी पत्नी को ढाढ़स बंधा रहे हैं ।

फ़िल्म 'तेरे मेरे सपने' में लता मंगेशकर के गाये दो एकल गीत हैं।
बर्मन भक्त इस पशोपेश में पड़े रहते हैं कि उनमे से कौन सा गीत
बेहतर है। दोनों को बेहतर मान लेते हैं और कण-फ्यूज़न को दूर
करते हैं। गाने में प्रतीकों का प्रयोग किया गया है। गीत कहानी से
जुड़ा हुआ है अतः बिना फ़िल्म देखे इसको पूरी तरह से समझना
मुश्किल है।



गीत के बोल:

मेरा अन्तर, एक मंदिर है तेरा, है तेरा
पिया , मेरा जीवन, तेरी पूजा

मेरा अन्तर, एक मंदिर है तेरा, है तेरा
पिया , मेरा जीवन, तेरी पूजा
मेरा अन्तर, एक मंदिर है तेरा, है तेरा


सोऊँ या मैं जागूँ
सुबह शाम पल-पल छिन
तुझसे तुझको माँगूँ
पा के तुझे अपना बना के, तुझको ही लौटा दूँ
मेरा अन्तर एक मंदिर है तेरा, है तेरा
पिया , मेरा जीवन, तेरी पूजा
मेरा अन्तर, एक मंदिर है तेरा, है तेरा

प्यार तेरा दूना, राम जाने फिर भी क्यूँ है
जीवन सूना सूना
प्यार तेरा दूना, राम जाने फिर भी क्यूँ है
जीवन सूना सूना
कैसे कहूँ कैसे, कैसे
देखूँ मैं कोई, सपना
मेरा अन्तर एक मंदिर है तेरा, है तेरा
पिया , मेरा जीवन, तेरी पूजा
मेरा अन्तर, एक मंदिर है तेरा, है तेरा
..........................................................................
Mera antar ek mandir-Tere mere sapne 1971

Artists-Dev Anand, Mumtaz

Read more...

ता थई तत थई - तेरे मेरे सपने १९७१

हेमा मालिनी पर बहुत से नृत्य वाले गीत फिल्माए गए हिन्दी फिल्मों
में। वे एक कुशल नृत्यांगना हैं। फिल्वालों ने कई फिल्मों में उनकी इस
प्रतिभा का भरपूर लाभ लिया है। फ़िल्म मृगतृष्णा का नवकल्पना
गीत तो आपको याद होगा ही।


प्रस्तुत गीत है फ़िल्म तेरे मेरे सपने से जिसके कथानक अनुसार हेमा
फ़िल्म में फ़िल्मी हीरोईन की भूमिका में हैं. चरित्र के नाम मालती माला
है । देव आनंद की भूमिकाडॉक्टर की है जो इलाज के लिए हीरोईन के
घर जाता है मगर हीरोईन की दिलचस्पी धीरे धीरे डॉक्टर में बढ़ने
लगती है। फ़िल्म देखने से तो लगता है डॉक्टर की दिलचस्पी भी कुछ
बढ़ने लगी है। असल में क्या है कोई विद्वान फ़िल्म समीक्षक ही इस
 बात का खुलासा कर सकता है जो सफ़ेद परदे को देख कर भी कहानी
बतलाने का माद्दा रखता हो।

इस गीत को देखने का आनंद बड़े परदे पर आता है। उसका ३० टका ही
आपको यू ट्यूब पर प्राप्त होगा। आशा भोंसले के मधुरतम गीतों में से एक
इसे माना जा सकता है। गीतकार नीरज के बोलों को सुरों में बाँधा है
एस डी बर्मन ने।



गीत के बोल:

ता थई तत थई अत थई थई तत
ता थई तत थई अत थई थई तत
फिरके पग जिया गाये गाये गाये

ता थई तत थई अत थई थई तत
जाने ना हुआ मुझे क्या
फिरके पग जिया गाये गाये गाये
ता थई तत थई अत थई थई तत

महकती राहों तक बहकती छाहों तक
पिया की बाहों तक़ मुझे है जाना
महकती राहों तक बहकती छाहों तक
पिया की बाहों तक़ मुझे है जाना
घटा आये झुक झुक के
हवा चले रुक रुक के
करे दिल धुक धुक रे ग़ली मारे ताना
हो , आ जाने ना हुआ मुझे क्या

फिरके पग जिया गाये गाये गाये
ता थई तत थई अत थई थई तत
फिरके पग जिया गाये गाये गाये
ता थई तत थई अत थई थई तत

ना सोये अखियाँ रे रुलाये रतियां रे
सताये सखियां रे करूँ है मैं क्या
ना सोये अखियाँ रे रुलाये रतियां रे
सताये सखियां रे करूँ है मैं क्या
ज़रा बलखा के आ जरा घबराके आ
ज़रा लहरा के आ दिल है प्यासा
हो, आ जाने ना हुआ मुझे क्या

फिरके पग जिया गाये गाये गाये
ता थई तत थई अत थई थई तत
फिरके पग जिया गाये गाये गाये
ता थई तत थई अत थई थई तत


कह दो सितारों से कह दो बहारों से
कह दो नज़रों से हमें वो देखें ना
कह दो सितारों से कह दो बहारों से
कह दो नज़रों से हमें वो देखें ना
रिझाऊँगी पी को मनाऊँगी पी को
सुलाऊंगी पी को बिछा के नैना
हो, आ जाने ना हुआ मुझे क्या
फिरके पग जिया गाये गाये गाये

ता थई तत थई अत थई थई तत
फिरके पग जिया गाये गाये गाये
ता थई तत थई अत थई थई तत
ता थई तत थई अत थई थई तत
....................................................................
Ta thai tat thai-Tere mere sapne 1971

Artist: Hema Malini

Read more...

Jul 12, 2009

जैसे राधा ने माला जपी श्याम की-तेरे मेरे सपने १९७१

इस गाने को शायद कुछ एस. डी. बर्मन के प्रशंसक
अच्छा गाना नहीं कहना चाहते। कारण जो भी हो, जैसा
मैंने अभी तक अनुभव किया है विभिन्न संगीत के
फोरम और ग्रुप में चर्चाओं के दौरान।

जिस गाने में कृष्ण, राधा का वर्णन हो और जिसमे बांसुरी जैसे
सुरीले वाद्य का प्रयोग किया गया हो वो कैसे अच्छा नहीं होगा ?

लता मंगेशकर के गाये सबसे बेहतरीन नगमों में मानता
हूँ मैं इसको। नीरज ने इस गीत को लिखा है। विजय आनंद ने
इस गाने का छायांकन किया है। कलाकार हैं मुमताज़ और देव आनंद

शादी के विडियो तैयार करने वालों को २-३ घंटे मिलते हैं
अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने को। इस गाने में वो सब
गाथा १-२ मिनट में प्रभावी तरीके से कह दी गई है।



गाने के बोल:


जैसे राधा ने माला जपी श्याम की

जैसे राधा ने माला जपी श्याम की
मैंने ओढी चुनरिया तेरे नाम की

तेरे नाम की, हो पिया तेरे ही नाम की

राधा ने माला जपी श्याम की
मैंने ओढी चुनरिया तेरे नाम की


प्रीत क्या जुड़ी,
प्रीत क्या जुड़ी, डोर क्या बंधी
बिना जतन बिना यतन
हो गई मैं नई
बिना मोल के मैं बिकी बिना दाम की

राधा ने माला जपी श्याम की
मैंने ओढ़ी चुनरिया तेरे नाम की

क्या तरंग है,
क्या तरंग है, क्या उमंग है
मोरे अंग अंग रचा
पी का रंग है
शर्म आए कैसे कहूं बात शाम की

राधा ने माला जपी श्याम की
मैंने ओढ़ी चुनरिया तेरे नाम की

पा लिया, तुझे पा लिया
पा लिया तुझे, पाई हर खुशी
चाहूं बार बार चढूं तेरी पालकी
सुबह शाम की ये प्यास बड़े काम की

राधा ने माला जपी श्याम की
मैंने ओढ़ी चुनरिया तेरे नाम की


तेरे नाम की, हो पिया तेरे ही नाम की

राधा ने माला जपी श्याम की
मैंने ओढ़ी चुनरिया तेरे नाम की


k4tua9cwfn

Read more...
© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP