Showing posts with label Sharda Sinha. Show all posts
Showing posts with label Sharda Sinha. Show all posts

Mar 24, 2017

बाबुल जो तुमने सिखाया-हम आपके हैं कौन १९९४

बाबुल हिट्स के तहत सुनिए हम आपके हैं कोन से
एक और गीत. शादी ब्याह वाला गीत है जिसमे कि
स्वाभाविक तौर पर रोना धोना होना ही चाहिए. इस
गीत में भी है और इसकी विशेषता है इसमें दुल्हन
से ज्यादा उसकी बहन रो रही है. वो बहन यकायक
गीत के खत्म होने के बाद मुस्कुराने भी लगती है,
वजह जानने के लिए गीत पूरा देखिये.

गीत में चूंकि विदाई वाला दृश्य है, इसमें ढेर सारे
कलाकार दिखाई दे रहे हैं. हमने उनमें से कुछ के
नाम आपकी सहूलियत के लिए दिए हैं. इनसे ज्यादा
विवरण आपको वो ‘ज्यादा गुड और ज्यादा मक्खी’
वाले ब्लोगों पर मिल जायेंगे.

गीत रवींद्र रावल ने लिखा और गाया शारदा सिन्हा
ने. संगीतकार हैं वही जिन्होंने फिल्म के बाकी गीतों
की धुनें भी तैयार की हैं. 



गीत के बोल:

बाबुल जो तुमने सिखाया जो तुमसे पाया
सजन घर ले चली
सजन घर ले चली सजन घर मैं चली
यादों के लेकर साये चली घर पराये
तुम्हारी लाड़ली

कैसे भूल पाऊँगी मैं बाबा
सुनी जो तुमसे कहानियाँ
छोड़ चली आँगन मैं मैया
बचपन की निशानियाँ
सुन मेरी प्यारी बहना सजाये रहना
ये बाबुल की गली

बन गया परदेस घर जनम का
मिली है दुनिया मुझे नई
नाम जो पिया से मैंने जोड़ा
नये रिश्तों से बँध गई
मेरे ससुर जी पिता हैं पति देवता हैं
देवर छवि कृष्ण की
सजन घर मैं चली सजन घर मैं चली
…………………………………………………….
Babul jo tumne sikhaya-Hum aapke hain kaun 1994

Artists: Renuka Shahane, Mohnish Behl, Salman Khan, Madhur Dixit

Read more...

Oct 29, 2009

कहे तोसे सजना-मैंने प्यार किया १९८९

मैंने जब फ़िल्म 'मैंने प्यार किया' के गाने सुनना चालू किया था
तो सबसे ज्यादा सुना-कबूतर जा जा जा और अब शायद इस गाने
को सबसे ज्यादा सुनता हूँ । इसकी गायिका हैं शारदा सिन्हा । उनको
राम लक्ष्मण कहाँ से ढूंढ लाये ये खोज का विषय हो सकता है ।
उनकी आवाज़ में अलग सी कशिश है। इसके अलावा उनके गाये
गीत मुझे हिन्दी फिल्मों में अभी तक सुनने को नहीं मिले हैं ।
वे भोजपुरी क्षेत्र की प्रसिद्ध गायिका हैं।

ये गीत शारदा सिन्हा ने गाया है ये बात मुझे जबसे फ़िल्म देखी
तभी से मालूम है । मुझे शुरू से ही थोडी अलग हट के सुनाई
देने वाली आवाजें प्रभावित करती रही हैं, शायद इसलिए मुझे
जोहरा बाई अम्बालेवाली, शमशाद बेगम, जगजीत कौर, सपना अवस्थी,
रेशमा, सुनिधि चौहान , पॉप गायिका सुनीता राव और शास्त्रीय गायिका
शुभा मुदगल की आवाजें समान रूप से भाती हैं।

इसके विडियो को देखने के बाद मुझे ये और भी अच्छा लगने लगा.
इसमे हो रही हीरो की जद्दो-जहद और नायिका की बेबसी के भाव
इस गाने में प्राण फूंकते हैं। गाना अपने आप में फ़िल्म का पूरा
ट्रेलर है. इसके निर्देशन के लिए निर्देशक सूरज बड़जात्या प्रशंसा के
पात्र हैं। गीत असद भोपाली ने लिखा है.



गाने के बोल:

कहे तोसे सजना
कहे तोसे सजना,ये तोहरी सजनिया
पग पग लिए जाऊं, तोहरी बलैयां मैं
पग पग लिए जाऊं, तोहरी बलैयां

मगन अपनी धुन में रहे मोरा सैयां
पग पग लिए जाऊं,तोहरी बलैयां
पग पग लिए जाऊं,तोहरी बलैयां

बदरिया सी बरसूँ, घटा बन के छाऊँ
बदरिया सी बरसूँ

हो, बदरिया सी बरसूँ, घटा बन के छाऊँ
जिया तो ये चाहे, तोहे अंग लगाऊं

लाज निगोड़ी मोरी , रोके है पैयां
पग पग लिए जाऊं,तोहरी बलैयां, मैं
पग पग लिए जाऊं,तोहरी बलैयां


मैं जग की कोई रीत ना जानूं,
मैं जग की कोई

हो, मैं जग की कोई रीत ना जानूं
मांग का तोहे सिन्दूर मानूं

तू ही चूडियाँ मोरी, तू ही कलियाँ

पग पग लिए जाऊं,तोहरी बलैयां, मैं
पग पग लिए जाऊं,तोहरी बलैयां

मोहे लागे प्यारे, सभी रंग तिहारे
मोहे लागे प्यारे

हो, मोहे लागे प्यारे, सभी रंग तिहारे
दुःख सुख में हर पल, रहूँ संग पिया रे
दरदवा को बांटे, उमर लरकैयां

हो हो, पग पग लिए जाऊँ, तोहरी बलैयां

कहे तोहसे सजना, यह तोहरी सजनिया
पग पग लिए जाऊँ, तोहरी बलैयां
पग पग लिए जाऊँ, तोहरी बलैयां
पग पग लिए जाऊँ, तोहरी बलैयां

Read more...
© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP